राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गुजरात कनेक्शन सामने आया है. पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड सुरेश बिश्नोई जिस कार में बैठा था वह गुजरात पासिंग था. इतना ही नहीं प्रश्नपत्र का प्रिंट आउट कर बस में बैठे परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र मिला था. इसके अलावा पता चल रहा है कि पकड़ी गई बस और कार दोनों एक ही मालिक है.
Advertisement
Advertisement
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जब्त कार का नंबर जीजे 08 सीसी 2902 है. पता चला है कि कार बनासकांठा के डिसा के कंसारी गांव की है. यह कार गणपतलाल भागीरथराम बिश्नोई के नाम से रजिस्टर्ड थी. पंजीकृत कार के मोबाइल नंबर का खुलासा किया गया था. राजस्थान पेपर लीक मामले के बनासकांठा से जुड़े होने की संभावना है. राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था.
राजस्थान परिवहन की बस में पेपर हल किया जा रहा था. आरजे ट्रैवल्स की बस राजस्थान ट्रांसपोर्ट में ठेके पर चल रही थी. मास्टरमाइंड सुरेश बिश्नोई जिस कार में बैठा था वह गुजरात पासिंग थी. सुरेश के पास एक लैपटॉप और प्रिंटर भी था. संभावना है कि सुरेश ने रात दो बजे पेपर लीक कर दिया था.
आपको बता दें कि राजस्थान में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की परीक्षा 24 दिसंबर को होनी थी. खुलासा हुआ कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही उसका पेपर लीक हो गया था. सोशल मीडिया पर यह पेपर लीक हो गया था. सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए परीक्षा शुरू होने से पहले ही तत्काल रद्द करने की घोषणा कर दी थी. द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए प्रदेश के साथ-साथ दूर-दूर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आए थे.
चीन: झेजियांग में एक दिन में कोरोना के दस लाख मामले! करोड़ों में पहुंचा कुल मामलों का आंकड़ा
Advertisement