राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इस समय राजस्थान में जारी है. यात्रा के दौरान राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी देखने को मिली. दौसा में सचिन पायलट के समर्थकों ने राहुल गांधी के सामने पायलट के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और उनको सीएम बनाने की मांग करते हुए नजर आए.
Advertisement
Advertisement
भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान के दौसा में जोरदार स्वागत किया गया. राहुल को देखने के लिए यहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी, राहुल गांधी के सामने लोगों ने सचिन पायलट के समर्थन में नारेबाजी की और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग की. मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाराजगी के कारण यात्रा छोड़ दी, हालांकि कुछ ही देर बाद वे फिर से यात्रा में शामिल हो गए थे.
पायलट की अपील भी काम नहीं आई
इससे पहले सचिन पायलट ने अपने समर्थकों को समझाया था कि नारेबाजी नहीं करनी चाहिए. पायलट ने कहा, “हमें इस संघर्ष का समर्थन करना है. आज यहां कबड्डी-कुश्ती का कोई मैच नहीं है. मैं अपने युवा साथियों से कहना चाहता हूं कि हमें पूरा देश देख रहा है. हमें एकता बनाए रखनी है. हमें नारे नहीं लगाने हैं. हमें बस भारत जोड़ो यात्रा का नारा लगाना है. लेकिन पायलट की अपील भी बेअसर रही और लोगों ने राहुल गांधी के सामने ही पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर डाली.
दौसा सचिन पायलट का गढ़
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इसे सचिन पायलट का शक्ति प्रदर्शन भी कहा जा सकता है. दौसा जिले को सचिन पायलट परिवार का गढ़ कहा जाता है. सचिन पायलट पहली बार दौसा से ही सांसद बने थे. बाद में उन्होंने यहां से चुनाव लड़ना बंद कर दिया लेकिन उनका यहां आना-जाना लगा रहता है. सचिन के पिता और कांग्रेस के दिग्गज नेता राजेश पायलट दौसा के कद्दावर नेता थे. सचिन की मां भी यहां से सांसद रह चुकी हैं. यहां के लोगों का पायलट परिवार से अधिक लगाव है.
भारत-चीन विवाद के बीच पुतिन ने पीएम मोदी को किया फोन, जानें अमेरिका का रिएक्शन
Advertisement