राजकोट: यातायात नियमों का पालन सभी को करना चाहिए. सरकार नियमों का उल्लंघन करने वालों को ई-मेमो भेज रही है. ऐसे में अगर आप ने ई-मेमो नहीं भरा है तो आपकी गाड़ी जब्त हो जाएगी. गुजरात के राजकोट में 4 या फिर उससे ज्यादा ई-मेमो वाले वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने 1400 वाहन चालकों की सूची तैयार की है. अब कोर्ट ने ऐसी गाड़ियों को जब्त करने की अनुमति दे दी है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात के राजकोट शहर में विशेष अभियान चलाया जाएगा और वाहनों को जब्त किया जाएगा. अगर आपके वाहन का 4 या फिर उससे ज्यादा ई-मेमो आ चुका है तो फोरन भर दें नहीं तो वाहन को जब्त कर लिया जाएगा. कोर्ट ने 4 से ज्यादा पेंडिंग मेमो वाले लोगों के वाहनों को जब्त करने की इजाजत दे दी है. ऐसे वाहन को जब्त करने के लिए राजकोट ट्रैफिक पुलिस विशेष अभियान चलाने वाली है.
ट्रैफिक पुलिस ने 1400 वाहन चालकों की सूची तैयार की
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खेर नहीं, राजकोट में वन नेशन वन करेंसी के तहत ई-मेमो जारी करने की शुरुआत हो गई है. राजकोट में यह सेवा 16 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है. ट्रैफिक उल्लंघनकर्ता के खिलाफ सीधे एक ई-मेमो जनरेट किया जाता है और तुरंत उसके मेल या पते पर पहुंचाया जाता है. साथ ही इन ई-मेमो की राशि नहीं चुकाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
वन नेशन के तहत कोई भी वाहन चालक किसी भी राज्य में जुर्माना भर सकता है. जब चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो उस चालक को स्वचालित टेक्स मैसेज मिल जाता है. ई-मेमो मिलने के बाद वह किसी भी राज्य में जुर्माने की राशि का भुगतान कर सकता है. जिससे अन्य राज्यों के वाहन चालकों को ई-मेमो भरने के लिए उस राज्य में नहीं आना पड़ेगा और उसका समय भी बचेगा.
अहमदाबाद में नागरिकों को लू से बचाने के लिए AMC ने की विशेष व्यवस्था
Advertisement