नई दिल्ली: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने एक बार फिर से अडानी मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. जिसकी वजह से कार्यवाही एक महीने के लिए स्थगित कर दी गई. अब सदन की बैठक अगले महीने की 13 तारीख को होगी. बजट सत्र का दूसरा भाग 13 मार्च से शुरू होगा. संसद के बजट सत्र के पहले भाग के अंतिम दिन विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी हटाने, अडानी समूह के मुद्दे और अन्य मुद्दों को लेकर सदन में विपक्षी सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया.
Advertisement
Advertisement
संसद के सत्र से पहले विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद कक्ष में मुलाकात की, कार्यवाही शुरू होने के बाद शुरू हुए हंगामा को लेकर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विपक्ष के नेता, आपने इतने शब्दों में संकेत दिया है कि अध्यक्ष दबाव में काम कर रहे हैं. ये शब्द विलोपित हैं. आप सदन के पटल पर बने रहने के अपने अधिकार का हनन कर रहे हैं. हर बार आप कह रहे हैं कि अध्यक्ष दबाव में काम कर रहे हैं.
वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद विपक्ष ने सदन को चलने नहीं दिया. विपक्ष सदन न चलने देने का फैसला कर के ही सदन में आते हैं. दुख होता है जब सदस्य बहुत ही गंभीर विषय उठाना चाहें लेकिन उन्हें मौका नहीं मिले. ये सदस्यों के अधिकारों का भी उल्लंघन है. जिस तरह से सदन में आकर विपक्ष हंगामा कर के कार्यवाही नहीं चलने दे रही ये बहुत ही गलत है. जिन्होंने चेयर का अपमान किया, नियम तोड़े उन्हें माफी मांगनी चाहिए. इसके बाद वे अपना प्रस्ताव ले आए, सदन अपने विवेक से उसपर निर्णय लेगा.
गुजरात के पूर्व IPS अधिकारी को बदनाम करने की साजिश, BJP नेता समेत 5 गिरफ्तार
Advertisement