रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा सबसे चर्चित उम्मीदवार हैं, जिन्हें बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने जामनगर उत्तर से रीवाबा को टिकट दिया है. रीवाबा अपने चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं, हालांकि उनके पति और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा अभी तक उनके साथ नजर नहीं आए हैं. अब रीवाबा ने जवाब दिया है कि ऐसा क्यों है.
Advertisement
Advertisement
रीवाबा ने एक इंटरव्यू में कहा कि जल्द ही रवींद्र जडेजा उनके साथ चुनावी अखाड़े में प्रचार करते नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी करती है. पार्टी तय करेगी तो वे प्रचार में शामिल होंगे. टीम इंडिया के अन्य क्रिकेटर प्रचार करेंगे या नहीं, इस सवाल पर रीवाबा ने कहा, ‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकती हूं.
कौन हैं रीवाबा जडेजा
रीवाबा जडेजा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी की थी. उनका चयन वायुसेना के लिए हुआ था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह ज्वाइन नहीं कर पाई थी. रीवाबा जडेजा सामाजिक गतिविधियों में भी शामिल हैं और भाजपा के लिए सक्रिय रूप से काम करती हैं. हाल ही में रीवाबा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे पहली बार विधायक चुनाव में हिस्सा लेने जा रहे हैं, इससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा.
आपको बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होने हैं. परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. गुजरात में बीजेपी पिछले 27 साल से सत्ता में है और इस राज्य को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. लेकिन इस बार गुजरात में आम आदमी पार्टी और ओवैसी की पार्टी की एंट्री से चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.
गुजरात में जोरदार चुनावी प्रचार आज, PM मोदी की तीन और राहुल गांधी की दो सभा, केजरीवाल का रोड शो
Advertisement