यूनाइटेड किंगडम का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, यह बिल्कुल स्पष्ट हो गया है. पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन खुद पीएम पद की दौड़ से बाहर हो गए हैं. बोरिस जॉनसन ने कहा कि यह सही समय नहीं है. इसके साथ ही ऋषि सुनक का यूनाइटेड किंगडम का अगला प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो गया है. अब उनको केवल मॉर्डेंट चुनौती दे रही हैं. पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि उनके पास सदस्यता वोट के लिए नंबर हैं. ध्यान दें कि प्रतिद्वंद्वी खेमों के बीच शांति वार्ता विफल होने के बाद, ऋषि सनक 150 से अधिक टोरी सांसदों के समर्थन से आगे बढ़ रहे हैं. अभी तक सिर्फ 60 सांसदों ने बोरिस जॉनसन को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है.
Advertisement
Advertisement
बोरिस जॉनसन ने की ये घोषणा
द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम पद के लिए पहले नामांकन और अब नाम वापस लेना बोरिस जॉनसन का चौंकाने वाला फैसला है. हालांकि उनके करीबी पहले से ही उनसे पीएम पद का चुनाव न लड़ने की अपील कर रहे थे. बोरिस जॉनसन ने घोषणा की, ‘मेरा मानना है कि मैं 2024 में कंजर्वेटिव पार्टी की जीत के लिए अच्छी तरह से तैयार हूं.’
सुनक पिछले महीने हुए पार्टी नेतृत्व पद के चुनाव में निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस से हार गए थे. लेकिन लिज ट्रस ने भी सिर्फ 45 दिनों के बाद इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने इस्तीफे में कहा कि लोगों ने जिन उम्मीदों को लेकर उनको जिम्मेदारी दी थी वह उसे पूरा नहीं कर पा रही हैं इसलिए वह इस्तीफा देने का ऐलान कर रही है.
पंजाब से यूके पहुंचा था परिवार
ऋषि सुनक के दादा-दादी पंजाब से ब्रिटेन पहुंचे थे. सुनक ने इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है. इनकी दो बेटियां हैं. ऋषि सुनक ने अक्षता की मुलाकात कैलिफोर्निया में हुई थी. 2015 में ऋषि सुनक पहली बार सांसद बने थे. बोरिस जॉनसन ने अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सुनक को राजकोष का चांसलर नियुक्त किया था.
Advertisement