स्पोर्ट्स डेस्क: दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब सऊदी अरब के क्लब अल-नस्र एफसी के लिए क्लब फुटबॉल गेम खेलते नजर आएंगे. क्लब ने 37 वर्षीय खिलाड़ी के साथ ढाई साल का करार किया है. रोनाल्डो 2025 तक टीम का हिस्सा बने रहेंगे.
Advertisement
Advertisement
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रोनाल्डो का कॉन्ट्रैक्ट 20 करोड़ यूरो (करीब 1,775 करोड़ रुपये) से ज्यादा का है. रोनाल्डो की सालाना सैलरी 620 करोड़ रुपए के करीब होगी.
क्लब ने रोनाल्डो के बारे में क्या कहा?
अल-नस्र क्लब ने इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो के लिए लिखा, “यह एक ऐसा सौदा है जो न केवल हमारे क्लब बल्कि हमारे देश की आने वाली पीढ़ियों, युवा पुरुषों और महिलाओं को सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रेरित करेगा.” रोनाल्डो, आपका हमारे नए घर में स्वागत है.’
क्लब में पुर्तगाली दिग्गज के शामिल होने से क्लब की टीम मजबूत होगी. अल-नस्र क्लब ने 9 सऊदी प्रो लीग खिताब जीते हैं और 10वीं ट्रॉफी का दावा करने की उम्मीद कर रहा है.
नवसारी में बस से टकराई फॉर्च्यूनर कार, 9 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल
Advertisement