दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में रहने वाले लोग खुश नहीं हैं. वहां रहने वाले लोगों का मानना है कि देश का बंटवारा एक बड़ी गलती थी. मोहन भागवत ने क्रांतिकारी हेमू कलानी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि क्या भारत का विभाजन करने वाले लोग अब भी खुश हैं?
Advertisement
Advertisement
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने 31 मार्च को भोपाल में अमर बलिदान हेमू कालानी के जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान संघ मुखिया ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज भी सुनते हैं कि 19 साल की आयु में एक खिलती हुई कली का जीवन चला गया तो दुख होता है, मगर वहां से प्रेरणा भी मिलती है. हम लोगों को जीवन का राह(स्वतंत्रता) बताकर उन्होंने अपना जीवन दे दिया. उन्होंने इस विश्वास के साथ बलिदान दिया कि हम तो चले जाएंगे मगर इससे स्वतंत्रता और 5 कदम नजदीक आएगी और ऐसा करते-करते स्वतंत्रता मिल जाएगी.
समारोह को संबोधित करते हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत ने आगे कहा कि आजादी के सात दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान के लोग खुश नहीं हैं और अब मानते हैं कि भारत का विभाजन एक गलती थी. उन्होंने कहा कि अखंड भारत सत्य है, विभाजित भारत एक दुःस्वप्न है. भारत से अलग होने के सात दशक बाद भी पाकिस्तान में दुख है, जबकि भारत में खुशी है. अब हमें नए भारत का निर्माण करना है.
‘पाकिस्तान पर हमला करना गलत’
उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि जिसे हम आज पाकिस्तान कहते हैं, वह एक भूल है. अपनी कट्टरता के कारण वे भारत से अलग हो गए, संस्कृति से अलग हो गए. क्या वे खुश हैं?” भारत में खुशी है और पाकिस्तान में दुख है. आरआरएस प्रमुख ने आगे कहा, “इसलिए मैं कहता हूं कि आपको तैयार रहना चाहिए. मुझे नहीं पता कि यह कैसे होगा, मेरा मतलब यह नहीं है कि भारत को पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए, यह गलत है. हम उस संस्कृति से नहीं हैं, चलो हमला करते हैं लेकिन हम हम उस संस्कृति से ताल्लुक रखते हैं जिसने उचित जवाब देकर अपना बचाव किया है.
स्मृति ईरानी ने CM ममता पर साधा निशाना, हिंसा को लेकर सवाल- कब तक हिंदुओं पर हमले होते रहेंगे
Advertisement