जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर सत्ताधारी कांग्रेस में अंदरूनी कलह देखने को मिल रही है. अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट विवाद अपने चरम सीमा पर है. इस मामले को लेकर अभी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधते हुए कहा था कि राजस्थान की यह कैसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है, विधायक को अपने मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं है. यहां हर कोई एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहा है. जब कुर्सी पर ही संकट रहेगा तो विकास की किसे चिंता होगी. इसके बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपने बागी तेवर को बरकरार रखते हुए जन संघर्ष यात्रा शुरू कर दी है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज अजमेर से 125 किलोमीटर की ‘जन संघर्ष यात्रा’ शुरू की, जगह-जगह पर उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में लगातार पेपर लीक हुए. बात युवाओं के भविष्य की है. कौन-कौन लोग इस पेपर लीक के पीछे हैं मैंने ये बात उठाई थी. जांच पूरी हुई नहीं और कहा गया कि कोई अधिकारी कोई नेता इसमें शामिल नहीं है.
#WATCH राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अजमेर से ‘जन संघर्ष यात्रा’ शुरु की। pic.twitter.com/f6Yz2rHsq1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2023
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में लगातार भ्रष्टाचार हुआ. उस समय मैंने अध्यक्ष रहते हुए आरोप लगाए थे. जनता को हमने ये आश्वासन दिया कि सत्ता में आएंगे तो दूध का दूध पानी का पानी करेंगे. मैंने मौजूदा मुख्यमंत्री को 1.5 साल तक लगातार चिट्ठी लिखी कि वसुंधरा राजे सरकार के समय लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए. लेकिन मौजूदा सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.
अजमेर में जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने आगे कहा कि मैंने हमेशा लोगों के साथ उनकी सोच के साथ खुद को जोड़ने की कोशिश की है. ये यात्रा हम निकाल रहे हैं ताकि युवाओं के उद्देश्य उनकी उम्मीद को हम पूरा कर सकें.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केजरीवाल का बड़ा बयान, ऐसे कर्मचारियों को करेंगे चिन्हित और फिर…
Advertisement