नई दिल्ली: ओसामा बिन लादेन के बाद अल जवाहिरी और अब अलकायदा को नया सरगना मिल गया है. जवाहिरी की मौत के बाद मिस्र के सैफ-अल-अदल को आतंकी संगठन की कमान सौंपी गई है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. जवाहिरी पिछले साल अमेरिका के हवाई हमले में मारा गया था.
Advertisement
Advertisement
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, “हमारा आकलन संयुक्त राष्ट्र के अनुरूप है कि अल कायदा का नया नेता सैफ अल अदल ईरान में है. इससे पहले यूएन की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि अदल अब संगठन का नया नेता बन गया है. इससे पहले लादेन की 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी सेना ने उसके परिवार के साथ मौत के घाट उतार दिया था.
कौन है अल कायदा का नया सरगना
62 साल का सैफ मिस्र के स्पेशल फोर्सेज में लेफ्टिनेंट कर्नल रह चुका है. अदल ने आतंकी संगठन को उसकी ताकत बढ़ाने में मदद की है. यह भी कहा जाता है कि उसने 11 सितंबर, 2001 के हमलों में कुछ अपहर्ताओं को प्रशिक्षित किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदल 2002 या 2003 से ईरान में है. बताया जाता है कि वह कई बार पाकिस्तान भी जा चुका है. हालांकि अब तक संगठन ने अदल को आधिकारिक रूप से अपना अध्यक्ष घोषित नहीं किया है.
10 मिलियन डॉलर का पुरस्कार
अदल पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार है. मिल रही जानकारी के अनुसार जवाहिरी की मौत के बाद आतंकी संगठन पर नया नेता चुनने का दबाव था. विशेषज्ञों का कहना है कि अतीत के हाई-प्रोफाइल नेताओं के विपरीत, अदल को पर्दे के पीछे काम करने के लिए जाना जाता है.
Tripura Elections 2023: लोकतंत्र के पर्व को करें मजबूत, PM मोदी ने त्रिपुरा के वोटरों से की खास अपील
Advertisement