गांधीनगर: हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ ‘सारंगपुर के राजा’ के दर्शन करने बोटाड पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह ने सारंगपुर मंदिर में भगवान हनुमान की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. उसके बाद हनुमान दादा के चरणों में माथा टेका और दर्शन किए. फिर अमित शाह ने मंदिर में बने 55 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक भोजनालय का उद्घाटन किया.
Advertisement
Advertisement
मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी
बोटाद स्थित सारंगपुर हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर भव्य आयोजन किया गया. कष्टभंजन देव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बोटाड में हनुमान जयंती के अवसर पर सारंगपुर हनुमान मंदिर में अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की.
55 करोड़ की लागत से बने भोजनालय का उद्घाटन
गुजरात का सबसे बड़ा हाईटेक भोजनालय बोटाद के सारंगपुर में बनाया गया है. इस भोजनालय को बनाने में कुल 55 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इस भोजनालय में एक साथ 4 हजार श्रद्धालु भोजन कर सकें, इसकी व्यवस्था की गई है. यह हाईटेक भोजनालय कुल 7 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है. भोजनालय में 4550 वर्ग फुट का विशाल रसोईघर है. जिसमें 1 घंटे में 20 हजार से ज्यादा लोगों का खाना बनाया जा सकता है. बिना गैस-बिजली और लाइट के थर्मल बेस से खाना बनाया जाएगा. भोजनालय में कुल 7 डाइनिंग हॉल हैं. 30,060 वर्ग फीट में पहली और दूसरी मंजिल पर 2 बड़े डाइनिंग हॉल बनाए गए हैं. इस आधुनिक भोजनालय में कुल 79 कमरे भी बनाए गए हैं.
गुजरात में एक बार फिर बेमौसम बारिश का अनुमान, कच्छ में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
Advertisement