रियाद: इस साल हज के लिए सऊदी अरब जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. सऊदी अरब ने 2023 में उन सभी प्रतिबंधों को हटा दिया है जो 2 साल पहले 2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए थे. सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय ने 9 जनवरी को घोषणा की, “1444H में हज तीर्थयात्रियों की संख्या प्रतिबंध के बिना पूर्व-कोरोना महामारी की स्थिति में वापस आ जाएगी.”
Advertisement
Advertisement
हज और उमराह मंत्री तौफीक अल राबिया ने हज एक्सपो 2023 के उद्घाटन के दौरान यह घोषणा की, 2023 में हज सीजन 26 जून से शुरू हो सकता है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हज और उमराह मंत्रालय ने पहले कहा था कि इस साल पंजीकरण के लिए प्राथमिकता उन लोगों को दी जाएगी जिन्होंने पहले कभी हज नहीं किया है. पहले खबर थी कि हज मंत्रालय हज यात्रियों को इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म के जरिए वीजा के लिए आवेदन करने की इजाजत देने जा रहा है.
पिछले साल लागू था प्रतिबंध
2019 में कोरोना वायरस महामारी का असर हज यात्रा पर भी पड़ा था. प्रतिबंध से पहले दुनिया भर में हज यात्रियों की संख्या 26 लाख थी. कोविड के बाद सऊदी अरब सरकार ने 2022 में 10 लाख हज यात्रियों का स्वागत किया था. हालांकि, पिछले साल 18 से 65 साल के ऐसे लोगों को ही हज करने की इजाजत दी गई थी, जो पूरी तरह से टीकाकृत थे और जो कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित थे.
सऊदी अरब हज यात्रियों को सुविधा दे रहा है
हज यात्रा के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है, यानी बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक 2023 में इसका हिस्सा बन सकते हैं. हज यात्रा इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है. ऐसा माना जाता है कि प्रत्येक सक्षम मुसलमान को अपने जीवन में कम से कम एक बार हज अवश्य करना चाहिए. कोरोना प्रतिबंध हटाने के बाद सऊदी अरब दुनिया भर के हज यात्रियों को कुछ सुविधाएं दे रहा है. पिछले साल सऊदी सरकार ने महिलाओं को बिना मर्द के हज करने की इजाजत देकर उन्हें राहत दी थी. इसके अलावा उमरा वीजा की अवधि 30 से बढ़ाकर 90 दिन कर दी गई थी.
राहुल गांधी ने संघ पर फिर साधा निशाना, कहा- ‘RSS वाले 21वीं सदी के कौरव’
Advertisement