कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विनायक दामोदर सावरकर को लेकर किए गए बयान की वजह से सियासत तेज हो गई है. राहुल ने दावा किया कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और जेल में रहने के दौरान उन्होंने माफीनामे पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी और भारतीय नेताओं को धोखा दिया था. अब उनके इस बयान को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी समेता भाजपा और संघ पर हमला बोला है.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर दिए बयान को लेकर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि वीर सावरकर पर ऐसा आरोप लगाना यह न महाराष्ट्र को और न शिवसेना को मंजूर है. महाराष्ट्र के कांग्रेस के नेता भी समर्थन नहीं करेंगे. यह मुद्दा लाने की जरूरत नहीं थी. इससे MVA में भी दरार आ सकती है.
इसके अलावा उन्होंने संघ और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम 10 साल से उनको भारत रत्न देने की बात कर रहे हैं, केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बाद भी वह उनको सम्मान क्यों नहीं दे रहे हैं? क्या उनका सावरकर प्रेम नकली हैं? BJP और RSS के लिए वह आदर्श पुरुष कभी नहीं रहे. उनका सावरकर प्रेम नकली है.
राहुल गांधी ने किया था दावा
कल महाराष्ट्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल ने दावा किया था जब सावरकर जी ने इस कागज पर हस्ताक्षर किया तो उसका कारण डर था अगर वो डरते नहीं तो वो कभी हस्ताक्षर नहीं करते. जब उन्होंने हस्ताक्षर किया तब उन्होंने महात्मा गांधी, सरदार पटेल आदि नेताओं को धोखा दिया. वीर सावरकर ने अंग्रेजों को लिखे एक पत्र में कहा, “सर, मैं आपके सबसे आज्ञाकारी सेवक बने रहने की याचना करता हूं” और उन्होंने पत्र पर हस्ताक्षर किए. सावरकर जी ने अंग्रेज़ों की मदद की थी.
एंटी टेरर फंडिंग कॉन्फ्रेंस में बोले PM मोदी, हमें आतंवाद की जड़ों पर हमला करना होगा
Advertisement