गोवा: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने पणजी में विदेश मंत्रियों की SCO परिषद की बैठक के लिए किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्रियों का स्वागत किया. बैठक शुरू होने के बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान की मौजूदगी में आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आतंक पूरी मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है.
Advertisement
Advertisement
SCO शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने आगे कहा कि आतंकवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हमारा दृढ़ विश्वास है कि आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं हो सकता है. इसे सीमा पार आतंकवाद सहित इसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में रोका जाना चाहिए. आतंकवाद का मुकाबला करना SCO के मूल जनादेशों में से एक है.
#WATCH गोवा: विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने पणजी में विदेश मंत्रियों की SCO परिषद की बैठक के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का स्वागत किया। pic.twitter.com/xnTRQ6mXDg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2023
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के मौजूदगी में आतंकवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद पूरी मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती. आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए आतंकी फंडिंग पर अंकुश लगाना आवश्यक है. आतंकवाद का मुकाबला करना हमारी प्राथमिकता है.
दोनों नेताओं के बीच की खाई साफ नजर आई
पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए गोवा पहुंच गए हैं. आज सुबह बैठक से पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सभी मंत्रियों का स्वागत किया. इस बीच उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का भी स्वागत किया, लेकिन दोनों नेताओं के बीच दूरियां साफ नजर आईं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दूर से ही बिलावल भुट्टो जरदारी का हाथ जोड़कर स्वागत किया दोनों तस्वीरें खिंचवाते हुए भी दूर खड़े नजर आए.
खालिस्तानी समर्थकों ने सिडनी स्वामीनारायण मंदिर में की तोड़फोड़, गेट पर फहराया झंडा
Advertisement