बनासकांठा: चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, प्रत्याशियों के बोल भी बिगड़ते जा रहे हैं. जनता जहां महंगाई, पेट्रोल जैसे अहम मुद्दे को लेकर परेशान है. वहीं दूसरी तरफ नेता चुनावी रैलियों में सिर्फ सपना दिखाने का काम कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी के दिग्गज नेता शंकर चौधरी अपने बयान को लेकर विवादों से घिर गए हैं.
Advertisement
Advertisement
थराद से बीजेपी प्रत्याशी शंकर चौधरी का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें शंकर चौधरी मंच से एक जनसभा में कह रहे हैं कि मेरे साथ भाईचारे का व्यवहार रखोगे तो मैं तुम्हें आधी रात को गले लगाने को तैयार हूं. मेरे इज्जत का पता इससे लगेगा अगर मेरे साथ अपना फोटो लेकर स्टेट्स पर लगा दोगे तो पुलिस परेशान नहीं करेगी.
शंकर चौधरी यहीं नहीं रुके आगे कहते हुए नजर आते हैं कि आप मेहसाणा या कहीं और सड़क पर जा रहे हैं और कोई आपकी कार रोकता है और आप कहते हैं कि मैं थराद से शंकरभाई के वहां से आ रहा हूं, तो वह सलाम करेगा और कहेगा जाने दो. इतना ही नहीं वह आगे कहते हैं कि हाइवे पर सिर्फ मेरा नाम लेने पर कोई पुलिसवाला आपको परेशान नहीं करेगा.
गौरतलब है कि हाल ही में भी बीजेपी नेता शंकर चौधरी ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर कोई मेरे कार्यकर्ताओं को परेशान करेगा तो उसको उसी के भाषा में जवाब दिया जाएगा. सवाल यह उठता है कि चुनाव आयोग जब दावा करती है कि निष्पक्ष चुनाव हमारी जिम्मेदारी है तो फिर ऐसे बयान पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है. क्या शंकर चौधरी गुजरात के पुलिसकर्मियों को अपनी प्राइवेट संपत्ती मान ली है. नेताओं की बयानबाजी सुनने के बाद ऐसे कई बड़े सवाल खड़े होते हैं.
बीजेपी का विरोध; प्रचार करने निकले धारी-बगसरा के प्रत्याशी को सभा अधूरा छोड़ भागना पड़ा
Advertisement