गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति से जुड़ी सबसे बड़ी खबर सामने आई है. संभावना जताई जा रही है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
Advertisement
Advertisement
गुजरात कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि रास्ता साफ है. बापू और आलाकमान के बीच बातचीत चल रही है. बापू और आलाकमान साथ मिलकर फैसला लेंगे. मैं आप सबके सामने सिर्फ ऐसे नहीं नहीं यह बयान दिया है हम सब इस मुद्दे को लेकर सहमत हैं.
गुजरात में भाजपा के खिलाफ बगावत करने वाले और अपनी सरकार बनाने वाले शंकर सिंह वाघेला ने लंबे समय तक कांग्रेस में रहने के बाद 2017 में अलग हो गए थे. इससे पहले यह भी कहा गया था कि शंकरसिंह वाघेला इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में अपनी नई पार्टी ‘प्रजाशक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी’ के तत्वावधान में चुनाव लड़ेंगे. उसके बाद राजनीतिक गलियारों में शंकर सिंह वाघेला के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की ओर से भेजे गए आमंत्रण में शंकर सिंह वाघेला और गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. इस आमंत्रण के साथ ही शंकरसिंह वाघेला के कांग्रेस में फिर से शामिल होने की चर्चा जोर पकड़ ली है. यह भी कहा जा रहा है कि दोनों नेता बनास डेयरी के पूर्व चेयरमैन के मामले पर भी बात कर सकते हैं, जिन पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप है. दोनों नेताओं को इस मामले में बयान देने के लिए 7 अक्टूबर की तारीख का समन मिला है.
Advertisement