नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस द्वारा श्रद्धा वाकर हत्याकांड में साकेत कोर्ट में 6,629 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी है. दिल्ली पुलिस ने यह चार्जशीट घटना के 75 दिन बाद फाइल की है. घटना की जांच में जुटी जॉइंट सीपी दक्षिण रेंज मीनू चौधरी के मुताबिक घटना वाले दिन श्रद्धा वाकर अपने एक दोस्त से मिलने गई थी. आरोपी आफताब पूनावाला को यह पसंद नहीं आया और इस वजह से वह हिंसक हो गया और प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया.
Advertisement
Advertisement
इस घटना को लेकर 7 फरवरी को दिल्ली पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट पर साकेत कोर्ट सुनवाई करेगी. कोर्ट ने पुलिस को 7 फरवरी को आफताब को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है.
जॉइंट सीपी दक्षिण रेंज मीनू चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि छतरपुर में श्रद्धा के शव के कुछ टुकड़े मिले हैं. जांच में साइंटफिक मेथड का इस्तेमाल किया गया है. डिजिटल सबूत के तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, GPS लोकेशन को भी ट्रैक किया गया. पुलिस की ओर से 6000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी गई है.
पिछले साल मई में श्रद्धा वॉकर के लिव इन रिलेशनशिप पार्टनर आफताब ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. उसके बाद आरोपी आफताब ने उसके शव के कई टुकड़े कर दिल्ली के जंगलों में फेंक दिया था. आफताब ने श्रद्धा के शव को फ्रिज में रखा और कई दिनों तक इस काम को अंजाम देता रहा. सूत्रों के मुताबिक, 100 गवाहों के अलावा फॉरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर चार्जशीट का मसौदा तैयार किया गया है.
आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था
श्रद्धा की हत्या के बाद भी आफताब उसी फ्लैट में रहता था. उसने श्रद्धा के सोशल मीडिया अकाउंट का भी इस्तेमाल किया ताकि किसी को उसकी हत्या का शक न हो. आफताब ने श्रद्धा के खाते से 54 हजार रुपए भी ट्रांसफर किए. पुलिस श्रद्धा के मोबाइल लोकेशन और बैंक खाते की जानकारी के आधार पर आफताब तक पहुंची. पुलिस ने 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार किया था.
PM मोदी और गुजरात दंगों पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री को लेकर अमेरिका ने क्या कहा?
Advertisement