श्रद्धा हत्याकांड में सबूत के तौर पर दिल्ली पुलिस को ऑडियो क्लिप मिली है. पुलिस को आफताब का ऑडियो मिला है जिसमें वह श्रद्धा से लड़ रहा है. इस ऑडियो में आफताब और श्रद्धा के बीच मारपीट की आवाज सुनाई दे रही है. इतना ही नहीं ऑडियो से साबित हो रहा है कि आफताब श्रद्धा को प्रताड़ित कर रहा था.
Advertisement
Advertisement
ऑडियो को सबूत मानेगी दिल्ली पुलिस
पुलिस इस ऑडियो को सबूत मान रही है. जांच में शामिल अधिकारियों का कहना है कि इस ऑडियो से हत्याकांड की जांच में मदद मिल सकती है. पुलिस इस ऑडियो के आधार पर आफताब की आवाज का मिलान करने की कोशिश कर रही है. आफताब की आवाज का नमूना लिया जाएगा. यह काम सीबीआई की सीएफएसएल टीम करेगी.
आफताब का पहले ही हो चुका है नार्को टेस्ट
आफताब फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. गौरतलब है कि श्रद्धा वोल्कर मामले के आरोपी आफताब का पहले ही नार्को टेस्ट हो चुका है. इससे पहले उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया था.
श्रद्धा की 18 मई को की थी हत्या
पुलिस पूछताछ में आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा की हत्या की है. आफताब उसका प्रेमी था. दोनों मुंबई में रहते थे और कुछ दिन पहले ही दिल्ली शिफ्ट हुए थे. वे यहां महरोली में एक फ्लैट लेकर लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. आफताब ने कहा कि श्रद्धा और उसकी लड़ाई 18 मई को हुई थी. इसके बाद उसने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आफताब ने श्राद्ध के 35 टुकड़े किए. आफताब ने इन टुकड़ों को फ्रिज में रख दिया और फिर हर रात एक-एक टुकड़ा महरोली के जंगल में फेंक देता था.
हिंदी पर कमल हासन का विवादित बयान, भाषा के बारे में क्या कहा जानिए
Advertisement