नई दिल्ली: राहुल गांधी की ब्रिटेन यात्रा पहले दिन से ही विवादों में घिरी हुई है. बीजेपी नेता भारत सरकार और आरएसएस के लिए उनके बयानों का विरोध कर रहे हैं. इस बीच एक बार फिर से से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर उनके बयान को लेकर निशाना साधा है. स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में भारत का अपमान किया है उनको देश से मांफी मांगनी चाहिए.
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद के बजाय विदेशी धरती पर लोकतंत्र के बारे में बात करना राहुल गांधी के लिए शर्म की बात है. राहुल गांधी ने एक ऐसे देश में जाकर विदेशी ताकतों का आह्वान किया जिसका इतिहास भारत को गुलाम बनाने का रहा है. भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाते हुए राहुल गांधी ने ये खेद व्यक्त किया कि क्यों विदेशी ताकतें आकर भारत पर धावा नहीं बोलती हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहती हूं आपने विदेश में कहा कि देश में उन्हें किसी विश्वविद्यालय में बोलने का अधिकार नहीं है. ऐसा है तो 2016 में दिल्ली में जब एक विश्वविद्यालय में ‘भारत तेरे टूकड़े होंगे’ का नारा लग रहा था तब आपने वहां जाकर इसका समर्थन किया, वो क्या था?
Land For Job Scam: व्हीलचेयर पर बैठकर कोर्ट में पेश हुए लालू यादव, निजी मुचकले पर मिली जमानत
Advertisement