रायपुर: छत्तीसगढ़ में रायपुर में जारी कांग्रेस के अधिवेशन में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज राजनीति से सन्यास लेने का संकेत दिया. मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि मेरी यात्रा ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के साथ समाप्त हो सकती है. मेरा मानना है कि भारत जोड़ो यात्रा टर्निंग प्वाइंट साबित होगी. उनके इस संकेत के बाद माना जा रहा है कि सोनिया 2024 में रायबरेली से लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ेंगी. वर्तमान में सोनिया उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से सांसद हैं और इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है.
Advertisement
Advertisement
मनमोहन सिंह को किया याद
सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को मजबूत किया है. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में अच्छी सरकार थी. देश और कांग्रेस के लिए चुनौतीपूर्ण समय देखा जा रहा है. दलितों और महिलाओं पर भी अत्याचार हो रहा है. मेरा मानना है कि खास अनुसाशन के साथ काम करने की जरूरत है. मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हो सकती है.
कांग्रेस पर बड़ी जिम्मेदारी
सोनिया गांधी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस जनता के लिए लड़ने को तैयार है. कांग्रेस जनता के साथ और जनता के लिए है. देश में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव हो रहा है. कांग्रेस सबको इंसाफ दिलाएगी. मेरा मानना है कि यहां कारोबारियों की मदद की जा रही है. भाजपा और आरएसएस ने सरकार की सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है और उनके खिलाफ आवाज उठाने वाले विपक्षी दलों की आवाज दबाई जा रही है.
सोनिया ने राजनीतिक पारी के अंत का दिया संकेत
सोनिया गांधी ने अपनी राजनीतिक पारी के अंत का संकेत देते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हो सकती है. यूपीए अध्यक्ष के तौर पर “2004 और 2009 में हमारी जीत के साथ-साथ डॉ मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी, लेकिन मुझे सबसे बड़ी खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हुई. भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है.
सत्ता के लिए सोनिया के चरणों में बैठ गए नीतीश बाबू, BJP के तमाम दरवाजे उनके लिए बंद: अमित शाह
Advertisement