जम्मू-कश्मीर: उत्तर भारत में मंगलवार देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया, इतना ही नहीं भूकंप की वजह से लाइट चली गई और महिला ने अंधेरे में बच्चे को जन्म दिया. जानकारी के मुताबिक बच्चे का जन्म लोअर-सेगमेंट सीजेरियन सेक्शन के माध्यम से हुआ. अब सफल ऑपरेशन का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Advertisement
Advertisement
जानकारी के मुताबिक सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल बिजबेहरा अनंतनाग में इमरजेंसी लोअर-सेगमेंट सीजेरियन सेक्शन चल रहा था, इस दौरान भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया. जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने ट्वीट कर एसडीएच बिजबेहरा के स्टाफ का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने संकट के समय भी सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया. इसके साथ ही उन्होंने ऑपरेशन का वीडियो भी साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि भूकंप के दौरान कर्मचारी कैसे काम कर रहे हैं और उनके आसपास सब कुछ हिल रहा है.
Emergency LSCS was going-on at SDH Bijbehara Anantnag during which strong tremors of Earthquake were felt.
Kudos to staff of SDH Bijbehara who conducted the LSCS smoothly & Thank God,everything is Alright.@HealthMedicalE1 @iasbhupinder @DCAnantnag @basharatias_dr @DHSKashmir pic.twitter.com/Pdtt8IHRnh— CMO Anantnag Official (@cmo_anantnag) March 21, 2023
दिल्ली, हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों और दुकानों से निकलकर सड़कों पर आ गए. भारत में भूकंप का सबसे ज्यादा असर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर में देखा गया. भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 17 मिनट पर आया इसकी 6.6 मापी गई है.
इसके अलावा अफगानिस्तान, पाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र उत्तरी अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था. पाकिस्तान के खैबर पख्तून प्रांत में मंगलवार रात आए भूकंप में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 46 अन्य घायल हो गए. लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, झेलम, शेखूपुरा, स्वात, नौशेरा, मुल्तान, स्वात, शांगला सहित विभिन्न स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान में मंगलवार रात 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था.
आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाक में भूकंप ने मचाई तबाही, 12 की मौत, 175 से ज्यादा घायल
Advertisement