दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बाद अब दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज करेगी.
Advertisement
Advertisement
बृजभूषण सिंह पर सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. 21 अप्रैल को इन सात महिला पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. WFI अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में मामले की जांच और महिला पहलवानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए निर्देश जारी करने का आग्रह किया.
पहलवानों के समर्थन में उतरे कई दिग्गज
डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देशभर के पहलवान पिछले 6 दिनों से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार यानी आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, अभिनेता सोनू सूद और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर जैसे दिग्गज पहलवानों के समर्थन में उतर गए हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस पर हमें भरोसा नहीं- पहलवान
सुप्रीम कोर्ट फैसला सामने आने पर पहलवान विनेश फोगाट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज कोर्ट का फैसला आया है लेकिन दिल्ली पुलिस पर हमें भरोसा नहीं है. हम 6 दिनों से बैठे हैं, दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर ही हमारा अगला कदम होगा. हमारी मांग है कि WFI अध्यक्ष बृजभूषण को जेल में डाला जाए. मेरी PM से नैतिकता के आधार पर अपील है कि उन्हें हर एक पद से हटाया जाए. जब तक वे उस पद पर रहेंगे वे उस पद का दुरुपयोग करेंगे और जांच को प्रभावित करेंगे. सुप्रीम कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा है.
कर्नाटक: अमित शाह ने खड़गे पर किया पलटवार, कहा- मोदी जी को जितनी गाली देंगे कमल उतना ही खिलेगा
Advertisement