मुहब्बत की निशानी ताजमहल इन दिनों एक नए विवाद में घिर गया है. उत्तर प्रदेश भाजपा के नेताओं ने ताजमहल के अंदर कुछ कमरों में हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां होने का दावा कर रहे थे. वहीं अब असम के भाजपा विधायक ने ताजमहल को गिरा देने की मांग की है. विधायक रूपज्योति कुर्मी ने कहा कि ताजमहल प्यार की निशानी नहीं है, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ताजमहल को तुरंत गिराने की गुजारिश करता हूं.
Advertisement
Advertisement
बीजेपी विधायक रूपज्योति कुर्मी ने न सिर्फ ताजमहल बल्कि कुतुब मीनार को भी गिराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जानी चाहिए कि मुगल बादशाह शाहजहां वास्तव में अपनी पत्नी मुमताज से प्यार करता था या नहीं. रूपज्योति कुर्मी ने सवाल किया कि अगर वह मुमताज से प्यार करते थे तो मुमताज की मौत के बाद उन्होंने तीन बार और शादी क्यों की?
भाजपा सांसद ने किया था दावा-हमारे पुरखों की जमीन पर बना है ताजमहल
इससे पहले सवाई माधोपुर से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने दावा किया था कि जिस जमीन पर ताजमहल बना है वह उनके पूर्वजों का था. जिसे तत्कालीन मुगल बादशाह शाहजहां ने छीन लिया था. जयपुर राजघराने की सदस्य और सवाई माधोपुर से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने मीडिया बात करते हुए दावा किया कि ताजमहल जिस जमीन पर बना हुआ है. वहां उनके पूर्वजों का महल था, हमारे पास जो दस्तावेज़ हैं, उस ज़मीन पर पहले महल था जिसपर शाहजहां ने कब्ज़ा किया था. उसके बदले में कुछ मुआवजा दिया गया था. लेकिन उस समय ऐसा कोई क़ानून नहीं था कि आप अपील कर सकते.
रूपज्योति कुर्मी ने 2021 में कांग्रेस छोड़ दी
आपको बता दें कि रूपज्योति कुर्मी चार बार विधायक रह चुकी हैं और राजनीतिक जानकार उन्हें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के कट्टर आलोचक के रूप में भी जानते हैं. उन्होंने 2021 में कांग्रेस से नाता तोड़ लिया था, जिसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. कांग्रेस में रहते हुए रूपज्योति कुर्मी मेरिया विधानसभा सीट से विधायक चुने जाते थे. पार्टी बदलने के बाद भी वह मेरिया से मैदान में उतरे थे और उनको जीत मिली थी.
देश भर में मनाया जा रहा हनुमान जयंती का पर्व, पुलिस का कड़ा पहरा, बंगाल-दिल्ली में केंद्रीय बल तैनात
Advertisement