गांधीनगर: गिर सोमनाथ की तालाला सीट से कांग्रेस विधायक भगवान बारड ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. 2017 के चुनाव में वह कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी. विधानसभा अध्यक्ष को आज सुबह ही अपनी इस्तीफा देने के बाद आज दोपहर को ही भाजपा में शामिल हो गए.
Advertisement
Advertisement
भाजपा में शामिल होते ही भगवान बारड ने कहा, ”हम असली कांग्रेसी नहीं हैं.” हमने घर वापसी की है. हमारी जड़ें भाजपा के साथ जुड़ी हुई थी. मैं वही करूंगा जो पार्टी कहेगी, टिकट दिया भी जाए तो भी ठीक है और टिकट नहीं भी दिया तो मैं वही करूंगा जो पार्टी कहेगी. मैं प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित हूं. मैं पीएम मोदी की विकास की राजनीति से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुआ हूं. अगर पार्टी कहेगी तो मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं.
मौजूदा विधायक का रिपोर्ट कार्ड
पिछले चुनाव में अहिर जाति के भगवानभाई बारड ने इस सीट से रिकॉर्ड तोड़ अंतर से जीत हासिल की थी. तालाला की ख़ासियत के विपरीत, उन्हें लगभग 59% वोट मिले थे. उनका चुनाव रद्द होने के बाद, वह बड़ी कानूनी लड़ाई लड़कर उपचुनाव से बचने में सफल रहे. उनके समर्थन में आयोजित अहिर समाज के सम्मेलनों ने भी उनके पक्ष में सहानुभूति का माहौल बना दिया है. इस बात की पूरी संभावना है कि अगले चुनाव में भगवान भाई को इसका फायदा मिलेगा. इस सीट पर अच्छी पकड़ रखने वाले पूर्व विधायक जशुभाई बारड के वह छोटे भाई हैं, इससे भी उनको फायदा मिलेगा. हालांकि तालाला और सूत्रपाड़ा नगर निगम और पंचायत चुनाव में बीजेपी की आंधी इस कदर लौट आई है कि कांग्रेस के ज्यादातर आम के पेड़ उखड़ गए है. कांग्रेस विधानसभा चुनाव तभी जीत सकती है जब इन गिरे हुए आम के पेड़ों को फिर से खड़ा किया जाए.
रिकॉर्ड बुक
साल विजेता पार्टी मार्जिन
1998 जशुभाई बारड कांग्रेस 19362
2002 गोविंदभाई परमार भाजपा 626
2007 भगवानभाई बारड कांग्रेस 5632
2012 जशुभाई बारड कांग्रेस 1478
2017 भगवानभाई बारड कांग्रेस 31730
Advertisement