अहमदाबाद: 7 मई को तलाटी सह मंत्री की परीक्षा होने जा रही है. गुजरात एसटी निगम ने तलाटी परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने की व्यवस्था के तहत बसों की संख्या बढ़ाकर 4500 कर दी है, यानी 60 प्रतिशत बसें एसटी निगम आवंटित करेगा. यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि प्रत्येक परीक्षार्थी शीघ्र अग्रिम बुकिंग कराकर अपनी सीट सुनिश्चित करें जिसके चलते परीक्षा के अंतिम समय में कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े।
Advertisement
Advertisement
गुजरात एसटी निगम के प्रबंध निदेशक एम ए गांधी ने मीडिया को बताया कि जूनियर क्लर्क परीक्षा में 3500 बसें लगाई गई थीं. लेकिन 8.50 लाख से अधिक उम्मीदवार तलाटी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, इसलिए हमने विशेष व्यवस्था के तहत 4005 बसें लगाने की योजना बनाई है.
हम अभ्यर्थियों से भी विशेष रूप से अपील करते हैं कि अगर उन्हें एसटी बस में सफर करना है तो एडवांस बुकिंग करा लें ताकि व्यवस्था अच्छी तरह से संचालित हो सके. परीक्षा के दिन किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिस तैनाती की भी मांग की गई है. परीक्षा संपन्न होने के बाद जब परीक्षार्थी घर लौट रहे होते हैं तो भीड़ होती है, इसलिए सभी एसटी बस स्टैंडों पर पुलिस की मौजूदगी की मांग की गई है.
युवाओं के लिए शिक्षा के साथ-साथ उनमें निहित कौशल का विकास भी जरूरी: हर्ष संघवी
Advertisement