श्रीनगर: पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या करने वाले आतंकी को दो दिन के भीतर सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया है. आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आकिब मुश्ताक नाम के आतंकी को मार गिराया है. हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा यह आतंकी टीआरएफ नाम के संगठन के तहत काम कर रहा था.
Advertisement
Advertisement
कश्मीर के एडीजीपी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान पुलवामा के अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है. उसने शुरुआत में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के लिए काम किया था और आजकल वह TRF के साथ काम कर रहा था. कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को मार गिराया गया है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. सेना के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में दो जवान भी घायल हो गए हैं. सेना के एक अधिकारी ने दावा किया कि तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकियों की लोकेशन की पहचान की गई थी.
संजय शर्मा की आतंकियों ने हत्या कर दी थी
26 फरवरी को पुलवामा में आतंकियों ने एक कश्मीरी छात्र की हत्या कर दी थी. कश्मीरी छात्र संजय शर्मा को उसके घर से 100 मीटर की दूरी पर आतंकवादियों ने गोली मार दी थी. लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हत्या की निंदा की और कहा कि सुरक्षा बल घटना के पीछे के लोगों को ढूंढेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे. दो दिन बाद मंगलवार की रात संयुक्त बलों और उग्रवादियों के बीच झड़प हुई और इस हत्याकांड में शामिल आतंकी आकिब मुश्ताक को मौत के घाट उतार दिया गया है.
सिसोदिया की गिरफ्तारी से भड़के संजय सिंह, कहा-CBI-ED का कमान सौंप दो, मोदी-अडानी चले जाएंगे जेल
Advertisement