नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी कोयंबटूर कार सिलेंडर ब्लास्ट मामले को लेकर एक्शन मोड में आ गई है. एनआईए की टीम तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, एनआईए अधिकारियों ने 60 स्थानों की जांच कर रहे हैं. प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से सहानुभूति रखने वालों को तलाश किया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
क्या है कोयंबटूर कार ब्लास्ट केस?
पिछले साल दिवाली से एक दिन पहले कोयंबटूर में संगमेश्वर मंदिर के सामने एक कार में सिलेंडर विस्फोट हुआ था. विस्फोट में 25 वर्षीय जमेजा मुबीन की मौत हो गई थी. जांच से पता चला कि जमेजा अपने अन्य सहयोगियों के साथ दक्षिणी भारत के कुछ क्षेत्रों में बम विस्फोटों के लिए साजिश कर रहा था. उससे 2019 में कथित आईएसआईएस लिंक को लेकर केंद्रीय आतंकवाद-रोधी एजेंसी ने पूछताछ की थी.
बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त
पुलिस को उसके घर से बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिला था. जांच के दौरान, कोयंबटूर रेलवे स्टेशन, सिटी पुलिस कमिश्नर कार्यालय, कोयंबटूर कलेक्टरेट, रेस कोर्स और विक्टोरिया हॉल के रोडमैप का नक्शा भी पाया गया था. पुलिस के मुताबिक जमेजा मुबीन आईएसआईएस के संपर्क में था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के कोयंबटूर और कर्नाटक के मंगलुरु में पिछले साल हुए धमाकों के सिलसिले में यह छापेमारी की जा रही है.
महिला प्रीमियर लीग: सानिया मिर्जा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की बनीं मेंटर, कहा- ऑफर पाकर हैरान
Advertisement