हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होने वाला है. मतदान से पहले सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. भाजपा भी हिमाचल चुनाव को लेकर एक्टिव हो गई है. लगातार केंद्रीय मंत्री दौरा कर पार्टी को सत्ता में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच हिमाचल में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे राजनाथ सिंह के सामने ही लोगों ने पीओके चाहिए का नारा लगाना शुरू कर दिया.
Advertisement
Advertisement
हिमाचल प्रदेश के जयसिंघपुर में चुनावी जनसभा के दौरान लोगों ने ‘Pok चाहिए PoK’ के नारे लगाया. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि “धैर्य रखिए धैर्य.”
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे 2 प्रधानमंत्री हुए, अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी जिनका हिमाचल के साथ भावनात्मक लगाव रहा है. कांग्रेस पार्टी भी आजादी के बाद लंबे समय तक सत्ता में रही, वो जो कुछ भी कर सकते थे उन्होंने किया मगर हिमाचल को एक छोटा राज्य होने के बावजूद हमारे दोनों प्रधानमंत्रियों ने जो अहमियत दी, वो अहमियत किसी और प्रधानमंत्री ने नहीं दी.
हिमाचल प्रदेश के जयसिंघपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि आजाद भारत में नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण भारत की राजनीति और नेताओं पर से जनता का विश्वास समाप्त हो गया. इस विश्वास के संकट को चुनौती के रूप में भाजपा ने स्वीकार किया है.
भारत राइफल से लेकर फाइटर जेट्स तक खुद बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है: PM मोदी
Advertisement