अहमदाबाद: भारतीय जनता पार्टी मोरबी के पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है. पार्टी आलाकमान ने मौजूदा विधायक बृजेश मेरजा का टिकट काटकर उनको टिकट दिया है. मोरबी केबल ब्रिज हादसे के दौरान नदी में कूदकर कई लोगों की जान बचाने वाले नेता को बीजेपी ने विधानसभा का टिकट दिया है.
Advertisement
Advertisement
आपको बता दें कि हाल ही में मोरबी पुल हादसे के दौरान पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया ने सिर्फ एक ट्यूब पहनकर पानी में छलांग लगा दी थी. उन्होंने कई लोगों की जान बचाई थी. कहा जाता है कि पहले वह टिकट सूची में नहीं थे, लेकिन उनके इस साहस की वजह से न सिर्फ वह लोगों के मसीहा बन गए बल्कि पार्टी ने उनको टिकट भी दे दिया.
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की देर रात हुई बैठक में 160 नामों को मंजूरी दी गई है. आपको बता दें कि 182 सीटों वाली विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण में एक दिसंबर को और दूसरे चरण में पांच दिसंबर को मतदान होगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात के भी नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
गुजरात में वर्तमान में कुल 4.90 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 2.53 करोड़ पुरुष, 2.37 करोड़ महिला और 1,417 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. वहीं इस बार होने वाले चुनाव में 3.24 लाख नए मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदान के लिए कुल 51,782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें से 182 मॉडल मतदान केंद्र होंगे. 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट में किन 14 महिलाओं को दिया टिकट? जानिए…
Advertisement