तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय का बीजेपी में लौटने के कयास लगाए जा रहे हैं. इससे पहले मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय ने दावा किया था कि उनके पिता लापता हैं. लेकिन, कुछ ही घंटों में वह दिल्ली पहुंच गए थे, बीजेपी सूत्रों का कहना है कि मुकुल रॉय बीजेपी में वापसी करना चाहते हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद मुकुल रॉय ने बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता से फोन पर बात भी की थी.
Advertisement
Advertisement
पिता के साथ गंदी राजनीति हो रही है
मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय का कहना है कि उनके पिता मानसिक रूप से परेशान हैं. मेरे पिता 70 वर्ष के हैं और डिमेंशिया और पार्किंसंस सहित कई बीमारियों से पीड़ित हैं. इसलिए अब उन्हें राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. उनको गंदी राजनीति में घसीटा गया है. ऐसा टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की छवि खराब करने के लिए किया गया है. अगर मेरे पिता अब भाजपा में शामिल होते हैं, तो वह मानसिक रूप से अस्थिर अवस्था में ऐसा करेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकुल रॉय सोमवार शाम इंडिगो की फ्लाइट (6E-898) से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. दिल्ली फ्लाइट पहुंच गई लेकिन उनका कोई पता नहीं चला जिसकी वजह से उनके बेटे ने पिता के लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी. पत्नी की मौत के बाद लंबे समय से बीमार चल रहे रॉय को हाल ही में फरवरी में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मुकुल रॉय बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए थे
पश्चिम बंगाल में बीजेपी की चुनावी हार के बाद, पार्टी नेता मुकुल रॉय अपने बेटे शुभ्रांशु के साथ तृणमूल कांग्रेस में वापसी की थी. वह ममता बनर्जी, सांसद अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए थे. मुकुल रॉय के टीएमसी में शामिल होने पर ममता ने कहा था कि बीजेपी में बहुत ज्यादा शोषण हो रहा है. वहां लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. बीजेपी आम लोगों की पार्टी नहीं है. ममता ने कहा कि मुकुल घर का लड़का है और अब उनकी घर वापसी हो गई है.
अतीक-अशरफ हत्याकांड मामला, मानवाधिकार आयोग ने यूपी पुलिस को जारी किया नोटिस
Advertisement