त्रिपुरा विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धलाई के अंबासा और राधाकिशोरपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. धलाई के अंबासा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले त्रिपुरा में एक ही शब्द सुनने को मिलता था ‘चंदा’. इन्होंने तीन दशक तक चंदे के नाम पर लोगों को लूटने का लाइसेंस देकर रखा था. हमने त्रिपुरा के लोगों को चंदा-चंदा करने वालों से मुक्त कर दिया है.
Advertisement
Advertisement
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा के गरीबों, युवाओं, माताओं-बहनों, जनजातियों के लिए पार्टी ने नए लक्ष्य तय किए और पार्टी ने उन्हें पूरा करने का संकल्प लिया है. त्रिपुरा के लोगों को याद रखना है आपके एक वोट की शक्ति से त्रिपुरा वामपंथ के कुशासन से मुक्त हुआ है. त्रिपुरा पर मां त्रिपुर सुंदरी का आशीर्वाद है. हमारी सरकार त्रिपुरा को त्रि-शक्ति से बढ़ा रही है, वो शक्ति है- आवास, आरोग्य और आमदनी, आवास, आरोग्य और आमदनी त्रिपुरा के लोगों का जीवन आसान बना रही है.
विपक्ष पर निशाना साधाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले त्रिपुरा के पुलिस स्टेशनों पर सीपीएम कैडर का कब्जा था, लेकिन अब भाजपा के शासन में राज्य में कानून का राज है. अब राज्य में महिला सशक्तिकरण है और लोगों के लिए जीवनयापन करना आसान हो गया है.
इसके अलावा त्रिपुरा के राधाकिशोरपुर में रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि हमने तीन लाख गरीब परिवारों को पक्के घर दिए हैं. मैं आज आपसे एक वादा करता हूं कि जिस भी गरीब को अब तक पक्का घर नहीं मिला है. उन्हें भी भाजपा सरकार बनने के बाद घर देने का काम तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. आपने वामपंथियों को हटाया तो उसका नतीजा भी आपके सामने है. आज त्रिपुरा को मुफ्त राशन मिल रहा है, पूरा राशन मिल रहा है. इससे अगर सबसे ज्यादा फायदा किसी को हुआ है तो मेरी माताओं-बहनों को हुआ है.
राकेश टिकैट ने सरकार के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, कहा- 20 मार्च से किसान फिर करेंगे आंदोलन
Advertisement