नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलवामा हमला और सर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय सिंह के बयान से खुद को अलग कर लिया है. राहुल गांधी ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने जो कहा उससे वह सहमत नहीं हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे सेना पर पूरा भरोसा है, देश की सेना जो भी ऑपरेशन करती है उसका सबूत देने की जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि दिग्विजय सिंह पार्टी से ऊपर नहीं हैं.
Advertisement
Advertisement
जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में राज्य दर्जा का मुद्दा है. हमें लगता है कि जल्द से जल्द इसे राज्य का दर्जा मिलना चाहिए और यहां जल्द से जल्द विधानसभा की फिर से शुरूआत होनी चाहिए. कल हमारी कश्मीरी पंडितों से बात हुई. उन्होंने हमें बताय कि उनका राजनीतिक प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने हमें संसद में उनके मुद्दों को उठाने के लिए कहा, मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि मैं उनकी मदद करूंगा.
दिग्विजय का निजी बयान- राहुल गांधी
राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में है. राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तमाम मुद्दों पर बात की. इस बीच जब राहुल गांधी से दिग्विजय सिंह के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह दिग्विजय सिंह का निजी बयान है, मैं उनके बयान से सहमत नहीं हूं, मुझे देश की सेना पर पूरा भरोसा है.
राहुल गांधी ने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी ने देश को आजादी दिलाई है, देश के सभी संस्थान बनाए हैं. देश कांग्रेस की विचारधारा पर बना है. जब हम अंग्रेजों से लड़ रहे थे तो भाजपा और आरएसएस के लोग अंग्रेजों के साथ खड़े थे.
दिग्गी के इस बयान से तेज हुई सियासी बयानबाजी
कल कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारे सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए. सीआरपीएफ निदेशक ने मांग की कि यह संवेदनशील जोन है. सैनिकों को हवाई जहाज से श्रीनगर भेजा जाए लेकिन मोदी जी ने मना कर दिया. पुलवामा पूरी तरह आतंकवाद का गढ़ बन चुका है. वहां हर वाहन की जांच की जाती है. लेकिन उधर से एक स्कॉर्पियो गाड़ी आती है. इसकी जांच क्यों नहीं की गई? आती है और क्रैश हो जाती है और हमारे 40 जवान शहीद हो जाते हैं. आज तक उन्होंने इस घटना की जानकारी न तो संसद में रखी और न ही जनता के सामने रखी.
IIM अहमदाबाद और सेप्ट यूनिवर्सिटी का डिजाइन करने वाले आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोशी का निधन
Advertisement