इस्तांबुल: तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. दोनों देशों में अब तक 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. उधर, संयुक्त राष्ट्र रिफ्यूजी एजेंसी के मुताबिक, भूकंप की वजह से 53 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. गौरतलब है कि भूकंप को सदी की सबसे भीषण आपदा के रूप में देखा जा रहा है. भारत समेत कई देशों ने भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं.
Advertisement
Advertisement
तुर्की और सीरिया में अब तक कितने लोगों की मौत?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की में अब तक 20,200 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 45,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सीरिया में 3,400 लोगों के मारे जाने और 6,000 के घायल होने की सूचना है. भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य में एक लाख से अधिक लोग शामिल हैं और तुर्की में 26 हजार लोगों को बचाया गया है. भारत समेत करीब 70 देश मदद के लिए आगे आए हैं.
राहत कार्य में चुनौती
संजय वर्मा ने कहा कि भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत कार्य के दौरान कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. रात में तापमान शून्य से नीचे रहने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर, परिवहन और संचार संपर्क भी प्रभावित हो गया है. सेलफोन टावर प्रभावित होने की वजह से लोगों से संपर्क करने में भी परेशानी हो रही है.
गुजरात के सूरत में महसूस किया गया भूकंप का झटका, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 3.8 तीव्रता
Advertisement