नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं और दुख की घड़ी में उन्हें सांत्वना भी देते हैं. तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इंदौर टेस्ट के बाद पीएम मोदी का लेटर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. तेज गेंदबाज के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पीएम ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इसे जीवन का बड़ा झटका बताते हुए कहा है कि उनके पिता का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहेगा.
Advertisement
Advertisement
उमेश यादव ने पीएम मोदी की चिट्ठी शेयर की
पीएम मोदी ने उमेश यादव के पिता के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, ‘क्रिकेट की दुनिया में अब तक के आपके सफर में आपके पिता के त्याग और समर्पण की बड़ी भूमिका रही है. पिता का साया वरदान के समान होता है. उन्होंने आपके हर फैसले पर विश्वास किया और आपके साथ खड़े रहे.
पत्र भेजने के लिए उमेश यादव ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया
35 साल के उमेश यादव ने नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गए इस पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है. पीएम मोदी के पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उमेश ने लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी मेरे पिता के निधन पर आपके शोक संदेश के लिए धन्यवाद. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मायने रखता है.’
मेघालय की राजनीति में नया मोड़, दो विधायकों ने संगमा की पार्टी से समर्थन वापस लिया
Advertisement