अहमदाबाद: अहमदाबाद में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई. 19 किलोमीटर लंबे रूट पर पुलिस की सख्त निगरानी के बीच रथयात्रा संपन्न हुई. पुराने अहमदाबाद में एक बार फिर कौमी एकता की अनोखी मिशाल देखने को मिली, सरसपुर से वापसी के दौरान दरियापुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रथयात्रा का स्वागत किया. इतना ही नहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता गयासुद्दीन शेख ने मंदिर के मंहत दिलीपदास महाराज के साथ सफेद कबूतर को हवा में उड़ाकर शांति और भाईचारे का पैगाम दिया.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद में सुबह 4 बजे मंगला आरती से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हुई थी. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंदिर परिसर में पारंपरिक पाहिंद समारोह में सोने की झाड़ू लगाकर रथयात्रा का प्रस्थान करवाया था. रथयात्रा के मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग घर की छतों से भगवान के दर्शन के लिए उमड़ पड़े. शांतिपूर्ण माहौल में रथयात्रा को संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था.
अमित शाह ने मंगला आरती में लिया था हिस्सा
भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथ यात्रा वापस मंदिर पहुंच चुकी है. उसके पहले आज सुबह लाखों श्रद्धालु मंगला आरती में शामिल हुए थे. जगन्नाथ मंदिर में सुबह चार बजे मंगला आरती में गृह मंत्री अमित शाह भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. गृह मंत्री अमित शाह, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा सहित भाजपा नेता भी इस मौके पर मौजूद थे. उसके बाद सुबह सात बजे राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने “पहिंद” विधि कर रथयात्रा को मंदिर से रवाना किया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष प्रसाद भेजा
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वे भगवान जगन्नाथ के लिए प्रसाद लेकर आते थे. लेकिन अब प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने भगवान को प्रसाद भिजवाने की परंपरा कायम रखी है. इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान जगन्नाथ के लिए विशेष प्रसाद भेजा था.
Advertisement