देश की राजधानी दिल्ली में दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन आज से शुरू हो गया है और उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री ने सभी मेहमानों का स्वागत किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के सामने देश के नाम में इंडिया की जगह अंग्रेजी में भारत लिखा हुआ नजर आया. इससे यह बहस छिड़ गई है कि क्या वाकई देश का नाम बदल गया है?
Advertisement
Advertisement
इंडिया की जगह BHARAT लिखा गया
देश का नाम बदलने की चर्चा के बीच आज जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के सामने इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ नेम प्लेट नजर आया. किसी देश की आधिकारिक बैठक में उस देश के राष्ट्राध्यक्ष से पहले उस देश का नाम लिखा जाता है. इस बार पीएम मोदी के सामने अंग्रेजी में इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ है, जो एक बार फिर देश का नाम बदलने की चर्चा को बल दे रहा है, हालांकि इस बारे में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
जी20 शिखर सम्मेलन में रात्रिभोज के लिए राष्ट्रपति द्वारा भेजे गए निमंत्रण पत्र पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाया था. जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति द्वारा रात्रिभोज के लिए भेजे गए निमंत्रण पत्र पर विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया है. इसका कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत बनाने की योजना बना रहे हैं. इससे पहले राष्ट्रीय सेवक संघ के अध्यक्ष मोहन भागवत ने भी लोगों से अपील की थी कि लोगों को इंडिया की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए. इतना ही नहीं विपक्ष इसे अपने नए गठबंधन से भी जोड़कर देख रहा है, विपक्ष का कहना है कि हमारे गठबंधन इंडिया की वजह से मोदी सरकार ने इंडिया को भारत करने की योजना बना रही है.
उधर, पीएम मोदी ने बुधवार को अपने कैबिनेट सहयोगियों से इस मुद्दे पर राजनीतिक विवाद से दूर रहने को कहा है. इसके अलावा, मोदी ने मंत्रिपरिषद के साथ बातचीत के दौरान जी-20 शिखर सम्मेलन में क्या करना है उसकी भी जानकारी दी थी.
Advertisement