अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव महज 7 महीने दूर हैं, राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि इस बार भी बीजेपी सभी 26 सीटें जीतेगी. इतना ही नहीं उनका कहना है कि इस बार तमाम सीटों पर पांच लाख से ज्यादा की मार्जिन से जीत हासिल करेगी.
Advertisement
Advertisement
गुजरात में सियासी माहौल गर्म
इस समय देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. देश के हिंदी बेल्ट के 3 बड़े राज्यों खासकर राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया हो या सार्वजनिक बैठकें, हर मोर्चे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चल रही है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और विपक्षी गठबंधन इंडिया के बीच कड़ी टक्कर है. 2 राज्यों में कांग्रेस की सरकार है तो वहीं 1 राज्य में बीजेपी की सरकार है. इन सबके बीच गुजरात में भी अब लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान
बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने राजकोट में बड़ा बयान दिया है कि गुजरात की फिजाओं पर ठंड हावी होने से पहले राजनीतिक परिदृश्य गर्म हो जाएगा. उन्होंने दावा किया है कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव नतीजों की तरह 24 में भी राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार भारी जीत हासिल करेंगे. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए आगे कहा कि इस बार बीजेपी के हर उम्मीदवार की बढ़त 5 लाख वोटों से ज्यादा की होगी. गुजरात के मतदाता पीएम नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्ता सौंपकर देश को मजबूत करने के लिए तैयार हैं.
गौरतलब है कि फिलहाल गुजरात में कोई चुनाव नहीं है, लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं की सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कुछ महीने पहले इस बात पर चर्चा हुई थी कि क्या आप और कांग्रेस जो इंडिया गठबंधन की सहयोगी हैं एक साथ चुनावी मैदान में उतरेंगी, दरअसल गुजरात आप अध्यक्ष के बयान के बाद चर्चा तेज हो गई थी, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन जिस आत्मविश्वास भरे अंदाज में सीआर पाटिल ने यह बयान दिया है उससे साफ है कि बीजेपी गुजरात में फिर से 26 सीटें जीतने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है.
Advertisement