भारत की आजादी के 76 साल पूरे हो गए हैं. आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है. इन 76 सालों में भारत ने कई उपलब्धियां हासिल की है. इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उसके बाद पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया. तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री लगातार 10वीं बार देश को संबोधित किया.
Advertisement
Advertisement
विकास के लिए भाई-भतीजावाद से मुक्ति जरूरी है
2047 में जब देश आजादी के 100 साल का जश्न मनाएगा तो दुनिया में भारत का झंडा विकसित भारत का झंडा होना चाहिए. इसके लिए स्वच्छता, पारदर्शिता और निष्पक्षता पर जोर देना होगा. यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए.’ पीएम ने कहा कि अगर हमें विकसित भारत का सपना साकार करना है तो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी. हमें भाई-भतीजावाद के खिलाफ भी लड़ना है और तुष्टीकरण के खिलाफ भी लड़ना है.’ पीएम ने कहा, लोकतंत्र में ऐसा कैसे हो सकता है कि एक ही परिवार या परिवार केंद्रित पार्टी के लोग सत्ता में रहें.
मोदी बोले- ये नया भारत है…
लाल किले से पीएम मोदी ने कहा, 25 साल से देश में चर्चा थी कि नया संसद भवन बनेगा. हमारी सरकार जिसने संसद को समय से पहले ही तैयार किया. ये काम करने वाली, तय लक्ष्य पूरा करने वाली सरकार है. इसके अलावा उन्होंने कहा- ये नया भारत है. ये आत्मविश्वास से भरा भारत है… ये भारत रुकता नहीं, थकता नहीं और हारता नहीं है.
राष्ट्र प्रथम, हमारे प्रत्येक निर्णय के लिए एक एकल मानक
मैं देशवासियों को भी बधाई देता हूं क्योंकि उनमें यहां की समस्याओं की जड़ को समझने की क्षमता है. इसीलिए देशवासियों ने 2014 में तय किया कि अगर देश को आगे बढ़ाना है तो एक मजबूत और स्थिर सरकार चाहिए. हमें पूर्ण बहुमत की सरकार चाहिए. देश में सबके हित में काम करने वाली सरकार है. मेरी सरकार और मेरे देशवासियों का सम्मान इस बात से जुड़ा है कि हमारे हर निर्णय का एक ही मानक है, राष्ट्र प्रथम.
आज भारत ने जो कमाया है, वह दुनिया में स्थिरता की गारंटी देता है
जिस तरह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दुनिया ने अर्थव्यवस्था को संभाला, उसी तरह कोरोना के बाद एक नया राजनीतिक समीकरण उभर रहा है. उसकी परिभाषाएँ बदल गई हैं. बदलती दुनिया को आकार देने में मेरे 140 करोड़ देशवासियों की क्षमता देखकर आपको गर्व होगा. आप एक निर्णायक मोड़ पर खड़े हैं. कोरोना काल में भारत ने जिस तरह से प्रगति की है. दुनिया ने हमारी क्षमता देखी है. जब दुनिया टूटी तो हम मानवीय संवेदनाओं को लेकर विश्व का कल्याण करते हैं. भारत की समृद्धि दुनिया के लिए अवसर बन रही है. वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भारत की हिस्सेदारी मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि भारत ने आज जो कमाया है वह दुनिया में स्थिरता की गारंटी देता है.
यह कालखंड हजारों वर्षों तक याद रखा जाएगा
पीएम मोदी ने कहा कि हजारों साल पहले जब भारत के एक छोटे से राजा पर किसी ने हमला किया था, तो पूरे देश को नुकसान हुआ था. मैं एक हजार साल पहले की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि फिर से हमारे पास ऐसा मौका है. यह अमृतकाल का प्रथम वर्ष है. आपने जो त्याग और तपस्या की है और जो निर्णय लिए हैं, वे आने वाले एक हजार वर्षों तक देश के स्वर्णिम इतिहास को अंकुरित करेंगे. इस दौरान घटित घटनाएँ हजारों वर्षों तक प्रभावी रहेंगी.
मणिपुर मुद्दे पर बोले पीएम मोदी
इस बार प्राकृतिक आपदाओं ने कई जगहों पर संकट पैदा कर दिया है. जिन परिवारों को यह कष्ट हुआ है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. राज्य और केंद्र सरकार मिलकर उन्हें परेशानियों से निजात दिलाएगी. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि पिछले हफ्ते उत्तर पूर्व में, खासकर मणिपुर में भड़की हिंसा में कई लोगों की जान चली गई. मां-बेटियों की इज्जत के साथ क्या खिलवाड़ हुआ, लेकिन पिछले कुछ दिनों से शांति की खबरें आ रही हैं. देश मणिपुर के लोगों के साथ है. राज्य और केंद्र उन मुद्दों को हल करने के लिए सभी प्रयास करना जारी रखेंगे.
Advertisement