दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहा है. जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. कांग्रेस और समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों का नवगठित इंडिया गठबंधन भी पीएम मोदी और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को हराने के लिए कमर कस रहा है. इस बीच प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने करीब-करीब प्रियंका के राजनीतिक भविष्य को तंय कर दिया है.
Advertisement
Advertisement
प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि प्रियंका को पहले संसद पहुंचना चाहिए और अगर वह लोकसभा में आएंगी तो लोगों को अच्छा लगेगा. चाहे वह अमेठी हो या सुल्तानपुर जहां भी पार्टी को उचित लगे, मैं चाहूंगा कि वह लोकसभा चुनाव लड़ें.
इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत कुछ अनुभव किया है. लोगों को कठिन समय में बहुत कुछ सीखने को मिलता है. वह जानते हैं कि जमीन पर क्या आवश्यक है. जब मैं भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ चला, मैंने लोगों के बीच प्यार देखा. लोगों को उम्मीद है कि यह राहुल हैं (प्रमुख चेहरे के रूप में) लेकिन यह एक गठबंधन है. जो भी सर्वसम्मति से चुना जाएगा, वह नेता होगा. लेकिन आप देख सकते हैं कि संसद में कौन सबसे अधिक बोलता है, कौन मुद्दे अधिक उठाता है, कौन लोगों के मुद्दे सामने लाता है. उसके मुताबिक आपको पद मिलेगा.
मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ ‘50% कमीशन’ पर सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं है. ये धारणा बनाने का उनका एक तरीका है. कर्नाटक में भी ऐसा ही था, वहां ‘40% कमीशन’ वाली सरकार थी. वैसा ही यहां (एमपी) भी है, जहां भी वे सरकार गिराते हैं और वहां पर अपनी राजनीति चलाते हैं तो वह सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी और लोग विद्रोह करेंगे. प्रियंका, राहुल गांधी, सोनिया जी निडर हैं, हम लोगों की बात रखेंगे. हम हम पर कानूनी तौर पर या एजेंसियों के माध्यम से या किसी अन्य तरीके से दबाव डलें, लेकिन वे हम पर जितना दबाव डालेंगे, हम उतनी ही मजबूती से उठेंगे.
Advertisement