कर्नाटक में मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने लगातार चार दिनों तक मंथन के बाद फैसला लिया है. सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर आम सहमति पर पहुंच गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु में होगा.
Advertisement
Advertisement
सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे
बेंगलुरु में आज (18 मई) शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक बुलाई गई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के केंद्रीय पर्यवेक्षकों को सीएलपी बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंचने को कहा गया है. इससे पहले बुधवार को कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि अगला मुख्यमंत्री आज या कल तय किया जाएगा और 72 घंटे के भीतर नए मंत्रिमंडल का गठन कर लिया जाएगा.
देर रात खड़गे आम सहमति पर पहुंचे
मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की कांग्रेस आलाकमान के साथ लंबी मुलाकातों का सिलसिला बुधवार को भी दिल्ली में जारी रहा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के बीच कई दौर की चर्चा हुई. बैठक में सहमति बनाने के लिए डीके शिवकुमार को भी बुलाया गया था.
डीके शिवकुमार ने सिद्धारमैया की कमियों को गिनाया
इससे पहले डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने मंगलवार को मल्लिकार्जुन खड़गे से अलग-अलग मुलाकात की थी. इस बीच, उन्होंने पार्टी नेतृत्व के सामने सिद्धारमैया की कमियों को गिनाया था. सूत्रों के मुताबिक, शिवकुमार ने खड़गे से कहा कि सिद्धारमैया का पिछला कार्यकाल अच्छा नहीं रहा था. लिंगायत समुदाय भी उनके खिलाफ है. उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया पहले भी सीएम रह चुके हैं इसलिए किसी और को मौका मिलना चाहिए.
Advertisement