दिल्ली: 9 से 10 सितंबर को भारत की राजधानी नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शुक्रवार दोपहर से मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इस शिखर सम्मेलन में 19 देशों और एक यूरोपीय संघ को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा 9 और देशों को समिट में मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया है. भारत का सबसे बड़ा इनडोर हॉल यानी भारत मंडपम दुनिया की महाशक्तियों को एक मंच पर लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह पहली बार होगा जब दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों के राष्ट्रपति एक ही समय पर दिल्ली में एक साथ होंगे.
Advertisement
Advertisement
भारत की राजधानी दिल्ली पर 48 घंटों तक दुनिया की नजरें टिकी होगी. दिल्ली दुनिया का सबसे सुरक्षित क्षेत्र होगा. पूरी दुनिया की नजरें भारत मंडपम पर होंगी, क्योंकि जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रमुख राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जी-20 में शामिल होने के लिए कुछ ही घंटों बाद दिल्ली पहुंच रहे हैं. इसी तरह दुनिया के तमाम बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आ रहे हैं. ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक दोपहर 1.40 बजे और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन शाम 6:55 बजे भारत पहुंचेंगे.
इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मिलोनी भी आज भारत पहुंच गई हैं. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत नहीं आने वाले हैं. पुतिन की जगह उनके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव लेंगे, जो रूस का प्रतिनिधित्व करेंगे. उधर, स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. वह जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. उनकी जगह उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो सांतामारिया और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस लेंगे.
जी 20 शिखर सम्मेलन:
पीएम मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे
8 सितंबर:
पीएम आवास पर अमेरिका, बांग्लादेश और मॉरीशस के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात होगी
9 सितंबर:
यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी
10 सितंबर:
फ़्रांस, कनाडा, कोमोरोस, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, EU/EC, ब्राज़ील और नाइजीरिया के राष्ट्राध्यक्ष के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक होने की संभावना है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक पहली बार भारत आ रहे हैं
भारत दौरे पर आने वाले नेताओं की लिस्ट में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पीएम बनने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आएंगे. आपको बता दें कि ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं. इसके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी आ रहे हैं. जी-20 में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ भी शामिल होने आ रहे हैं. जी-20 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नहीं आ रहे हैं, बल्कि चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे हैं. इन मेहमानों का भव्य स्वागत के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. राजधानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है और इसे एक अभेद किले के रूप में तब्दील कर दिया गया है.
अहमदाबाद का SG हाईवे दुर्घटनाओं का बना हॉटस्पॉट, बीते 24 घंटों में 3 सड़क हादसे में 5 की दुखद मौत
Advertisement