केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है. नागपुर कार्यालय में लैंडलाइन फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति से जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद नितिन गडकरी के ऑफिस से नागपुर पुलिस को शिकायत दी गई है. पुलिस के मुताबिक गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में आज सुबह 11:30 और 11:40 बजे के बीच धमकी भरे फोन आए. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
Advertisement
Advertisement
खबरों के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति ने नितिन गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में फोन किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इसके साथ ही उसने गडकरी के कार्यालय को भी उड़ाने की धमकी दी. केंद्रीय मंत्री के कार्यालय की ओर से नागपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद नागपुर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.
नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय के लैंडलाइन पर बीएसएनएल से सुबह 11.25 बजे, 11.32 बजे और दोपहर 12.32 बजे तीन कॉल आईं. कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. आगे की जांच चल रही है. तीन फोन कॉल आए थे. डिटेल मिल रहे हैं और हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी. एक विश्लेषण चल रहा है. सुरक्षा बढ़ा दी गई है, मंत्री गडकरी के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
भोपाल से पैतृक गांव लाया गया शरद यादव का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार
Advertisement