दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेपरलेस बजट पेश करेंगी, उससे पहले निर्मला सीतारमण पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेने के लिए संसद पहुंचीं. वह सुबह 11 बजे बजट 2023-24 पेश करेंगी.
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
उसके बाद केंद्रीय वित्त राज्य डॉ. भागवत कराड ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश ने कोविड से अच्छी रिकवरी की है. आर्थिक सर्वेक्षण को देखें तो सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है. अन्य देशों की तुलना में हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है. 2014 में भारत अर्थव्यवस्था के लिहाज से 10वें स्थान पर था, आज 5वें स्थान पर है.
वहीं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि समाज के सभी तबकों के उम्मीदों वाला बजट होने वाला है. ये बजट सब की उम्मीद पर खरा उतरेगा.
बजट से आम लोगों को काफी उम्मीद
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी. एक व्यक्ति ने कहा, “गैस के साथ-साथ खाने पीने की चीजें सस्ती होनी चाहिए. आम आदमी के लिए सरकार अगर अपना पिटारा खोल दे तो राहत मिलेगी. लंबी दूरी की रेल यात्राओं में भी राहत मिलनी चाहिए. मुंबई से एक व्यक्ति ने कहा, “महंगाई और बेरोजगारी बहुत बढ़ गई है. पिछले 2 सालों से आम आदमी पर बोझ बढ़ा है. 2 साल से टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसबार आम आदमी को टैक्स में राहत मिलनी चाहिए.”
मोरबी ब्रिज हादसाः ओरेवा कंपनी के मालिक जयसुख पटेल ने कोर्ट में किया सरेंडर
Advertisement