सूरत: गर्मी की छुट्टियों में यूपी-बिहार जाने वाले लोग कई महीने पहले से ट्रेन की बुकिंग खुलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जब बुकिंग शुरू हुई तो सभी नियमित ट्रेनें तुरंत फुल हो गईं. अब सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. यूपी-बिहार जाने वाली तमाम ट्रेन में 25 अप्रैल के बाद एक भी सीट कंफर्म नहीं है. चार महीने पहले ही सूरत से यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेन फुल हो चुकी है.
Advertisement
Advertisement
स्पेशल ट्रेन की घोषणा मार्च के बाद की जाएगी
सूरत से प्रयागराज, वाराणसी और छपरा की ट्रेनें शामिल हैं. अब यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए विशेष ट्रेनों पर निर्भर रहना पड़ता है. तापी-गंगा, उधना, दानापुर जैसी ट्रेनों में 15 अप्रैल के बाद 150 से ज्यादा वेटिंग है. स्पेशल ट्रेन की घोषणा मार्च के बाद ही की जाएगी. तत्काल टिकट के लिए यात्रियों को दलालों का सहारा लेना पड़ता है. मार्च में होली का त्योहार है लेकिन उससे पहले सभी ट्रेन हाउस फुल हो चुकी है. इस भी संभावना जताई जा रही है कि रेलवे फरवरी में होली के त्योहार के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर सकती है.
हर साल की तरह इस साल भी दिक्कत
खास बात यह है कि इस तरह की समस्या हर साल गर्मी की छुट्टियों में होती है. यूपी-बिहार के लिए नई ट्रेनों की मांग पिछले पांच साल से लगातार की जा रही है. साथ ही उधना-दानापुर को नियमित करने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन उधना में पिट लाइन व प्लेटफार्म 4-5 बनने के बाद भी उधना-दानापुर ट्रेन नियमित नहीं हो पाई है.
भीड़ कम करने के लिए ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि भीड़भाड़ कम करने के लिए अतिरिक्त कोचों के साथ अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी. भीड़ को देखते हुए यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा मार्च के महीने में हर बार की तरह समर हॉलिडे स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा की जाएगी, जिस ट्रेन की डिमांड ज्यादा होगी उसके हिसाब से भी कोच की व्यवस्था की जाएगी.
बोटाद: 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपी गिरफ्तार, फांसी की मांग
Advertisement