माफिया डॉन अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ले जाया जा रहा है. अपहरण मामले में अतीक अहमद को 28 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा. फैसला भी उसी दिन सुनाया जाना है, अतीक अहमद को लेकर पुलिस का काफिला गुजरात के बाद राजस्थान और फिर मध्य प्रदेश के रास्ते होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गया है. मिली जानकारी के मुताबिक काफिला कुछ वक्त के लिए यूपी के झांसी में रुका हुआ है.
Advertisement
Advertisement
अतीक अहमद को ले जा रहे पुलिस काफिले में कुल 6 वाहन शामिल है. इसमें दो वज्र वाहन, 3 कार और एक एंबुलेंस शामिल है. गुजरात की साबरमती जेल से 40 से ज्यादा पुलिसकर्मी अतीक अहमद को प्रयागराज ले जा रहे हैं.
साबरमती से प्रयागराज तक ऐसे कुल 18 स्टॉप बनाए गए हैं, जहां अतीक अहमद के काफिले को रोका जाएगा. पुलिस शाम 5 बजे तक अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंच सकती है. पुलिस अतीक अहमद के काफिले के साथ जा रही है और वहां कड़ी सुरक्षा है. अतीक अहमद के पास किसी को जाने की इजाजत नहीं है. इतना ही नहीं काफिले से मीडिया को भी दूर रखा जा रहा है.
प्रयागराज पुलिस की टीम साबरमती जेल से माफिया से नेता बने अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो चुकी है, उत्तर प्रदेश कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अपहरण के एक मामले में फैसला 28 मार्च को सुनाया जाएगा. अतीक अहमद और अशरफ सहित मामले के सभी आरोपियों को उसी दिन अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है. इस मामले को लेकर प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा कि एक पुराने अपहरण के मुकदमे में न्यायालय द्वारा फैसले की तारीख 28 मार्च तय की गई है. कोर्ट के आदेश पर अभियुक्तों को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया जाना है. इस मामले से संबंधित अभियुक्त माफिया अतीक अहमद को न्यायालय में तय तारीख पर पेश करने के लिए पुलिस की एक टीम अतीक को प्रयागराज ला रही है.
इजराइल में नेतन्याहू के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर क्यों उतरे?
Advertisement