अहमदाबाद: उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और गैंगस्टर अतीक अहमद को फिर से लेने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस अहमदाबाद की साबरमती जेल में पहुंची है. साबरमती जेल में पुलिस का काफिला तैनात किया गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस अतीक को लेकर दोपहर तीन बजे के बाद रवाना होगी.
Advertisement
Advertisement
गैंगस्टर अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस साबरमती जेल पहुंची हैं. इस मामले को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री वृजेश पाठक ने कहा कि माननीय न्यायालय का जो भी आदेश है हम उसका अनुपालन कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश राज्य में अपराधी बच नहीं पाएंगे. जितने भी मामले हैं उनपर हमारी पुलिस कड़ी पैरवी कर रही है. एक-एक अपराधी को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाना हमारा लक्ष्य है.
आजीवन कारावास की सजा
उमेश पाल अपहरण मामला में प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया से नेता बने अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इतना ही नहीं उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए इस मामले में अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया है. जबकि अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7 अभियुक्तों को बरी कर दिया गया है.
गौरतलब है कि प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षा गार्ड संदीप निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल के घर के बाहर अज्ञात लोगों ने बम और गोलियों से हमला कर दिया था. इस हमले में उमेश पाल के अलावा उसके दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए थे. राजू पाल बहुजन समाज पार्टी के विधायक थे और 2005 में उनकी हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल इस हत्याकांड का मुख्य गवाह था. राजू पाल की हत्या का मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद ही है.
सलमान खान को फिर मिली धमकी, इस बार मारने की तारीख का भी किया ऐलान
Advertisement