लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हुए नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज कर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को चौंका दिया है. भाजपा ने समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी पर कब्जा कर लिया है और दो नगर पालिकाओं में जीत हासिल की है. बता दें कि UP में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में चार मई और 11 मई को मतदान हुआ था. पहले चरण में चार मई को 37 जिलों में 52 फीसदी जबकि दूसरे चरण में 38 जिलों में 53 फीसदी मतदान हुआ था.
Advertisement
Advertisement
मैनपुरी की इन दो पंचायतों में बीजेपी की जीत
मैनपुरी को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है और यहां भी बीजेपी की जीत हुई है. बीजेपी ने कुरावली और कुसमारा नगर पालिकाओं में बड़ी जीत हासिल कर सबको चौंका दिया है. इतना ही नहीं मैनपुरी की एक और नगर पालिका में भी बीजेपी और एसपी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. अभी भी मतगणना जारी है और देर रात तक तस्वीर साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है.
समाजवादी पार्टी के लिए दोनों ही नगर पालिका काफी अहम है, लेकिन कुसमारा नगर पालिका में हार सपा के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि यह सैफई की सबसे नजदीकी नगरपालिका है. यहां से बीजेपी की गायत्री सिसोदिया जीत गई हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के लिए यह बड़ा झटका है.
भाजपा ने मनाया जश्न
उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा की शानदार जीत के बाद भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन किया. उसके बाद सीएम योगी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नगर निकाय के चुनाव में भाजपा ने अब तक की सबसे बड़ी विजय प्राप्त की है. 2017 में भाजपा ने 60 नगर पालिकाओं में विजय प्राप्त की थी लेकिन इस साल हमने शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में दोगुनी से अधिक सीटें जीती हैं.
बदलाव के पक्ष में निर्णायक जनादेश के लिए कर्नाटक की जनता को सलाम: ममता बनर्जी
Advertisement