उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले रविवार को देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचकर घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात की. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना में घायल हो गए हैं. दुर्घटना के वक्त वह दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. इसी बीच उनकी कार रेलिंग से टकरा गई और उसमें आग लग गई. पंत के माथे और पैर में चोटें आई हैं.
Advertisement
Advertisement
धामी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर गड्ढे से बचने की कोशिश में पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मीडिया से बातचीत में सीएम धामी ने कहा, ‘पंत ने कहा है कि कार सड़क के गड्ढे या किसी काली वस्तु से बचने की कोशिश के दौरान डिवाइड से पलट गई.
सीएम धामी का ऐलान
कार हादसे में घायल हुए ऋषभ पंत की मदद के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगे आए हैं. उन्होंने पंत के इलाज के लिए हर संभव मदद का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री के मुताबिक जरूरत पड़ने पर उन्हें एयरलिफ्ट किया जाएगा. सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. ऋषभ पंत के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.
ऋषभ रुड़की जा रहे थे
रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत दिल्ली से घर लौट रहे थे. वह रुड़की के हम्मादपुर झाल पहुंचे थे और वहां उनका एक्सीडेंट हो गया. ऋषभ पंत के सिर पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई और पैर के अंगूठे में चोट लग गई है. इसके अलावा घर्षण के कारण पीठ में चोट लग गई है, हालांकि, उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें अब देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.
पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल
Advertisement