सूरत: हर साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. गुजरात में इसे उत्तरायण के रूप में मनाया जाता है. इस त्योहार के आने से पहले ही गुजरात के कई शहरों में पतंगों की बिक्री शुरू हो जाती है. इतना ही नहीं चाइनीज डोरियों पर प्रतिबंध के बावजूद भी इसकी बिक्री की जाती है. जिसकी वजह से इस त्योहार के मौके पर कई हादसे होते हैं.
Advertisement
Advertisement
सूरत शहर में उत्तरायण की वजह से बड़ा फैसला लिया गया है. सूरत में त्योहार के मौके पर एहतियात के तौर पर सभी ओवर ब्रिज पर दुपहिया वाहनों पर रोक लगा दी गई है. दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध की निगरानी पुलिस व टीआरबी के जवान करेंगे. सूरत में 100 से अधिक ओवर ब्रिज होने का अनुमान है. पुलिस के इस फैसले की वजह से लोगों को भारी ट्रफिक समस्या का इन दिनों में सामना करना पड़ेगा.
वाहन चालकों को घायल होने से बचाने की कोशिश
लोगों को पतंग की डोर का शिकार होने से बचाने के लिए एहतियात के तौर पर सूरत में ओवर ब्रिज पर दोपहिया वाहन चालकों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. उत्तरायण के त्योहार में पतंग की घातक डोरी से दोपहिया वाहन चालकों को बचाने के लिए ट्राफिक पुलिस की ओर से अधिसूचना जारी की गई है.
किसानों के खिलाफ पुलिस बर्बरता पर भड़का विपक्ष, सुशील मोदी ने कहा- यह लोग आपराधी नहीं
Advertisement