गुजरात चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. वडगाम विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच खींचतान देखने को मिली थी. लेकिन अंत में यहां जीत जिग्नेश मेवाणी की हुई है. 2017 के विधानसभा चुनाव में वडगाम विधानसभा सीट से मेवाणी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीते थे. उसके बाद मेवाणी कांग्रेस में शामिल हो गए थे और इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे थे.
Advertisement
Advertisement
जगदीश ठाकोर ने हार स्वीकारा
गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने भी हार स्वीकार कर ली है. जगदीश ठाकोर ने कहा कि- हमारी गणना के हिसाब से नतीजे नहीं आए हैं. हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे है. गुजरात भाजपा को मिली शानदार कामयाबी के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सीआर पाटिल को बधाई दी.
कार्यकर्ताओं ने गुजरात कांग्रेस कार्यालय पर पथराव किया
कांग्रेस के खराब प्रदर्शन से कार्यकर्ता मायूस नजर आ रहे हैं. पालड़ी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है.
गुजरात में सपा की एंट्री, कांधल जडेजा पार्टी से नहीं नाम से जीतते हैं
Advertisement